Site icon 24 News Update

छात्रसंघ चुनाव सहित अन्य मांगों को लेकर एनएसयूआई ने निकाला मशाल जुलूस

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. उदयपुर।  उदयपुर में भी छात्रसंघ चुनावों की मांग लगातार तेज होती जा रही है। एनएसयूआई की ओर से आज आटï्र्स कॉलेज के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के विरोध में विभिन्न मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय मार्ग से सुखाडिय़ा प्रतिमा तक विशाल मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस के माध्यम से उदयपुर एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिस तरीके से प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं यह बहुत चिंताजनक विषय है। प्रदेश में आए दिन हत्याओं के मामले आ रहे हैं। कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है। सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षा के मोर्चे पर फेल है। इसके अलावा विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालओ में छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द बहाल करके चुनाव की तिथि जारी की जाए। सरकार नए नेतृत्व को खत्म करने की कोशिश कर रही है सरकार की यह मंशा युवा विरोधी है। इसके अलावा प्रमुख समस्याओं में उदयपुर में कई समय से अघोषित बिजली कटौती चल रही है जिससे छात्र एवं आमजन बेहाल है। मशाल जुलूस के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इन मामलों में त्वरित कार्यवाही करें अन्यथा छात्र शक्ति जल्द ही एक बड़ा आंदोलन सरकार के विरुद्ध खड़ा करेगी। मशाल जुलूस के दौरान एनएसयूआई नेता व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़, महासचिव गोमाराम जाट, छात्र नेता समीर मेघवाल, सूर्यपाल सिंह देवड़ा अभिषेक सिंह राव ,गगन दर्जी एवं कई अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version