24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से समाज की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है, साथ ही आपस में भाईचारा भी बढ़ता है। उक्त विचार पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने श्री विश्वकर्मा क्षत्रीय कुमावत समाज द्वारा आयोजित चार दिवसीय कुमावत प्रीमियर लीग के समापन समारोह में व्यक्त किए।
श्री विश्वकर्मा क्षत्रीय कुमावत समाज द्वारा आयोजित चार दिवसीय कुमावत प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में मेवाड़ मालवा के निम्बाहेड़ा, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, रतलाम, नामली, मन्दसौर आदि क्षेत्र से करीब 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आयोजक निम्बाहेड़ा एवं राजसमन्द टीम के मध्य खेला गया, जिसमें राजसमंद टीम विजेता एवं निम्बाहेड़ा टीम उप विजेता रही।
नगर के दशहरा मैदान पर आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के आरम्भ में विधायक कृपलानी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, जगदीश राजोरा, छोटीसादड़ी पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश कुमावत, भाजपा नगर उपाध्यक्ष नरेश आमेटा सहित अतिथियों ने टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीचंद विधायक कृपलानी ने गेंदबाजी की तथा नगर अध्यक्ष चतुर्वेदी ने बेटिंग कर खेल का शुभारंभ किया। समारोह में कुमावत प्रीमियर लीग के आयोजक श्री विश्वकर्मा क्षत्रीय कुमावत समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस दौरान कुमावत समाज के सुरेश चंद्र मेरावंडिया कप्तान, पन्नालाल मोरवार, मांगीलाल पंसेरीवार, अनिल धमाणिया, अशोक खनारिया विक्की, अमरिश मेरावंडिया, चतुर्भुज आवरिया, प्रहलाद वारी, अशोक मुंडेल, जमनालाल धनारिया, राकेश पारमिया, सुरेन्द्र मोरवार, बंशीलाल मोरवार, धीरज नगरिया, राकेश जंजावरा, मांगीलाल मुंडेल, हिम्मत मुंडेल, दिनेश रानीखेड़ा, देवीलाल नगरिया, भरत होकल, विकास कुमावत सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे। समापन समारोह का संचालन डॉ. सुरेश चंद्र कुमावत ने किया वहीं प्रतियोगिता में कोच अहसान छीपा, भूदीप भटनागर, सुरज मीणा, अनिल बोडाना एवं मनीष जाट ने अंपायरिंग तथा बंटी कुमावत, राजु जाट, मयूर सिसोदिया, मुकेश बनवार एवं गोविंद मोरवार ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.