Advertisements
सलूंबर – दीपक पटेल
24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिले के सराड़ा ब्लॉक के बाणा में शुक्रवार को चारधाम की यात्रा कर लौटे जातरू का बहुमान किया गया। यात्रियों के स्वागत में यहां अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। गंगा मैया के जयकारे लगाते जातरू चारधाम यात्रा कर लौटने पर परिवार, सगे संबंधी लोग हनुमान जी मंदिर पर पहुंचे। ढोल की थाप पर सिर पर कलश लिए सभी लोग अगुआई के लिए पहुंचे। जिनकी अगुआई में लोग उमड़े। जवारा और कलश लेकर रिश्तेदार उन्हें घर लाने के लिए पहुंचे। यात्रियों ने पथवारी पूजन किया। जानकारी के अनुसार बाणा से 40 दिवसीय पहले जातरू चारधाम यात्रा पर गए थे।

