कविता पारख

24 न्यूज अपडेट निम्बाहेड़ा। जैन सिद्धांताचार्य मधुर गायिका महा साध्वीश्री प्रतिभा श्रीजी म.सा., स्पष्टवक्ता महासाध्वी श्री प्रेक्षा श्रीजी म.सा., अध्यनरत सेवाभावी महासाध्वी श्री प्रेरणा श्रीजी म.सा. के पावन सानिध्य में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर मनाया गया। सर्वप्रथम प्रातः 7.15 बजे श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष विजयकुमार मारू ने मा.सा. की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। ततपश्चात सभी श्रावक-श्रविकाओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
प्रवचन में मा.सा. ने फरमाया कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने में जैन सिद्धांतों का बहुत महत्व रहा है। देश को आजादी दिलाने में अहिंसा बहुत बड़ा हथियार रहा। भगत सिंह, सुभाषचंद्र बॉस, चंद्रशेखर आजाद, अमर सिंह बठिया और भी सभी स्वतंत्रता सेनानियों का राष्ट्र के प्रति योगदान बताया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में बालिका मण्डल द्वारा बहुत ही सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई। प्रवचन के पश्चात संघ अध्यक्ष विजय कुमार मारू, संघ सदस्य लोकेंद्र श्रीमाल, चेन्नई से पधारी श्राविका ने उद्बोधन दिया। संघ के सरक्षक केसरीमल सिंघवी ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व पर भाई-बहन के सजोड़े जाप दिवाकर भवन में आयोजित होंगे। कार्यक्रम का संचालन संघ के मंत्री गिरीश कुमार श्रीमाल ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.