24 न्यूज अपडेट. जयपुर। कोहरे का असर आज राजस्थान में जबर्दस्त दिखाई दे रहा है। जयपुर में फ्लाइट्स का शेड्यूल आज फिर से कोहरे ने बिगाड कर रख दिया है। जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर शनिवार को विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि 100 मीटर से भी कम रह जाने पर पांच फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना पड़ा। विमान न जा सके ना आ सके। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई- 7114 रोज सुबह जयपुर आई लेकिन निर्धारित वक्त से आधे घंटे लेट थी। लगभग 8ः30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर जब फ्लाइट लैंड होने गई तो घने कोहरे और धुंध की वजह से फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई। खराब मौसम से 1 घंटे तक फ्लाइट जयपुर के आसमान में मंडराती रही लेकिन लैंडिंग संभव नहीं हो सकीं उसके बाद भी विजिबिलिटी सही नहीं हुई तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ने जयपुर की फ्लाइट को उदयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया। जयपुर आने वाले यात्री उदयपुर पहुंच गए तो हंगामा हो गया। इसी प्रकार अहमदाबाद वाली फ्लाइट भी देर से गई। मुंबई वाली भी कैंसिल करनी पड़ी। कुंभ जाने वाली फ्लाइट खराब मौसम से निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर सकी। प्रयागराज में खराब से कई फ्लाइट्स लैंड नहीं कर पा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.