Site icon 24 News Update

अर्थव्यवस्था मे नैतिकता लाने का कार्य ग्राहक पंचायत का है : सबनीश

Advertisements

ग्राहक पंचायत का दो दिन का अभ्यास वर्ग सम्पन्न

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का दो दिवसीय क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग का आयोजन भादसोदा चौराहा जिला चितोड़ मे किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सबनीश दिनकर,मुख्य वक्ता ग्राहक पंचायत के आशा सिंह राष्ट्रीय महिला आयाम प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि भगवतीलाल शर्मा क्षेत्रीय संगठन मंत्री उपस्थित रहे। यह क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग दो दिन रहा जिसमे चार सत्र अलग अलग विषय पर हुए। मुख्य अतिथि दिनकर सबनीश ने कहा कि ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं को समय-समय पर अभ्यास वर्ग आयोजित करने चाहिये जिससे समाज मे दक्ष ग्राहक तैयार कर अन्य ग्राहकों को भी जानकारी देते हुए उन्हें शोषण से बचाया जा सकता है एवं अर्थव्यवस्था मे नैतिकता लाने का कार्य ग्राहक पंचायत संगठन का है वह अपने अधिकार, कानून प्रक्रिया से ग्राहकों को सजग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल, महाविद्यालयों मे उपभोक्ता क्लब का गठन करने एवं मोहल्ले के अनुसार पानी, बिजली, सड़क आदि की समस्याओं पर चर्चा कर राहत दिलानी चाहिए स यह जानकारी चितोड़ प्रांत के संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम मे आशा सिंह ने महिला वर्ग को ग्राहक पंचायत संगठन मे जोड़ने एवं उन्हें महिलाओ के द्वारा ज्यादा खरीदारी करने की आदत पर खरीदारी करते समय बिल अवश्य लेने,साइबर क्राइम से बचने की जानकारी देना अति आवश्यक बताया। इस अभ्यास वर्ग मे जयपुर, जोधपुर एवं चितोड़ प्रांत के कार्यकर्ताओ ने भाग लेकर ग्राहकों के हित में चर्चा की।

Exit mobile version