Advertisements
कविता पारख
24 न्यूज अपडेट निम्बाहेडा। पंचायत समिति भदेसर के ग्राम कन्नौज में रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव के मंदिर पर आयोजित पांच दिवसीय अखंड राम धुन का शुभारम्भ प्रधान सुशीला कंवर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
पूर्व उप प्रधान तेजपाल रेगर ने बताया कि रेगर समाज द्वारा पिछले 21 वर्षों से लगातार सावन मास में पांच दिवसीय अखंड राम धुन का आयोजन क्षेत्र में अच्छी बरसात व खुशहाली की कामना को लेकर किया जा रहा है। इसी कामना को लेकर मंगलवार को पांच दिवसीय अखंड राम धुन आयोजन की शुरूआत बाबा रामदेव मंदिर पर की गई।
इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान तेजपाल रैगर, कन्नौज जीएसएस अध्यक्ष उमेश पालीवाल, चतुर्भुज रेगर, शंकर मूंदड़ा देवीलाल माली, नंदलाल धोबी सहित बढ़ी संख्या में समाजजन व ग्रामवासी उपस्थित थे।

