Site icon 24 News Update

गैस रिसाव के बाद सीमेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो मजदूर झुलसे कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया धमाका

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.बांसवाडा। इंडिया सीमेंट्स का प्लांट बांसवाड़ा शहर से 30 किलोमीटर दूर बजवाना गांव में है। इस प्लांट के टैंक में कोयला डालने के दौरान ब्लास्ट हो गया। इसमें इसमें कुटुंबी गांव के ईश्वरलाल पुत्र नाथजी और नौखला गांव निवासी दिलीप पुत्र भारता झुलस गए। ग्रामीणों ने बताया कि धुआं 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। करीब 2 किलोमीटर की दूरी तक धमाके की आवाज सुनाई दी। मजदूरों का कहना है कि कोयला डिपो में कार्बन गैस की मात्रा लगातार बढ़ रही थी। ब्लास्ट का खतरा था। चार-पांच बार प्रबंधन को इसके बारे में बता चुके थे, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया। बांसवाड़ा में द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के प्लांट में यह ब्लास्ट हुआ। बताया गया कि शनिवार सुबह 10.30 बजे कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस का रिसाव हो रहा था। झुलसे मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची। सीआई रोहित कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि मौके पर तीन थानों के 70 से ज्यादा जवान तैनात हैं। घायलों और हादसे को लेकर मैनेजमेंट से बात की जा रही है।

Exit mobile version