कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। लोकदेवता श्री देवनारायण के जन्मोत्सव के अवसर पर भादवी छठ के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र के गुर्जर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ श्री अंबा माता मंदिर से आरम्भ हुई, जिसमें डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ महिलाएं ने मंगल कलश धारण कर चल रही थी। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए इशक्काबाद स्थित श्री देवनारायण मंदिर पहुंच कर धर्मसभा में परिवर्तित हुई।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, जेके सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट आदि अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह के आरम्भ में गुर्जर समाज के द्वारा अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। आरम्भ में अतिथियों ने लोकदेवता श्री देवनारायण भगवान के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कृपलानी ने कहा कि आज के इस युग में किसी भी समाज की तरक्की के पीछे शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, उन्होंने गुर्जर समाज के सभी मोतबीर पंचों को विशेषकर बालिका शिक्षा को अधिक महत्व देने का आव्हान किया।
समारोह के दौरान गुर्जर समाज के राजेश गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, गोपाल गुर्जर, श्रीलाल गुर्जर, राजेश गुर्जर, मंगल गुर्जर, रमेश गुर्जर, घनश्याम गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, पुष्कर गुर्जर मांगरोल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

