24 न्यूज अपडेट. डेस्क। इस महीने का आज विवाह का अंतिम मुहूर्त है। गुरु 5 जून तक और शुक्र 27 जून तक अस्त रहेगा। गुरु और शुक्र ग्रह अस्त होने से अब 2 महीने तक शादियों का कोई मुहूर्त नहीं आ रहा हैं। इस बार ज्योतिष बता रहे हैं कि आखातीज पर 10 मई के दिन भी अबूझ सावे का दिन होने पर भी विवाह का मुहूर्त नहीं है। अगला सावा 9 जुलाई को होगा। इससे पूर्व शुक्र अस्त होने से 2016 में आखातीज बिना सावे के गई थी। गुरु 8 मई से 5 जून तक अस्त रहेगा। वहीं, शुक्र 4 मई से 27 जून तक अस्त होगा। इस कारण मई और जून में शादी सहित किसी भी मांगलिक काम के लिए मुहूर्त नहीं होंगे। दोनों ग्रह के उदय होने के बाद 9 जुलाई से विवाह मुहूर्त आरंभ होकर 15 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद देवशयनी एकादशी से चातुर्मास 17 जुलाई को आरंभ हो जाएगा व 11 नवंबर तक विवाह मुहूर्त नहीं है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.