24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को प्रतापनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गणपतसिह पिता विजयसिह चुण्डावत निवासी लकडवास थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर ने प्रतापनगर थाना में लिखित रिपोर्ट दी कि 6 जून को करीब 4 बजे गीतांजली हॉस्पीटल के पास से होकर अपने ऑफिस की तरफ जा रहा था। तभी अचानक 3 लडके मेरे पास आकर मेरे साथ मारपीट कर चाकू दिखाकर पैसे व मोटरसाइकिल लूट ली ।घटना की गम्भीरता देखते हुए उदयपुर शहर मे बढती लूट की घटनाओ को देखते हुए योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही के निदश प्रदान किये गये । जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर तथा निश्चय प्रसाद एम आईपीएस (प्रो.) तथा छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में फूलचन्द टेलर थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना द्वारा टीम गठित की गई। टीम के अथक प्रयासो से गहनता से अभियुक्तगणों की तलाश कर सोहन रावत उर्फ सोनू पिता मिठु रावत उम्र 18 वर्ष निवासी 34 रूपश्री नगर पुरोहितो की मादडी थाना प्रतापनगर, उत्कृष्ट पिता देवीलाल पालीवाल उम्र 19 वर्ष निवासो 19-20 लक्ष्मी नगर मादडी रोड नं. 4 थाना प्रतापनगर को गिरफतार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। कार्यवाही करने वालो टीम :-
- फूलचन्द टेलर थानाधिकारी थाना सविना
- जोरावार सिह सउनि थाना सविना
- लोकश कुमार हैड कानि 96 थाना सविना
- मांगीलाल कानि 1096 थाना सविना
- भगवती कानि 521 थाना सविना

