Site icon 24 News Update

गीतांजलि कॉलोनी में संचालित फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी के साथ की लाखों की धोखाधड़ी, कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। नगर की गीतांजलि कॉलोनी के एक मकान में संचालित दिगंबर फाइनेंस  कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा कंपनी के साथ 20 लाख 73 हजार  772 रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

मामले को लेकर दिगम्बर कैपफिन लिमिटेड कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि श्रीकांत बोहरा  पिता  राजेन्द्र सिंह जाति दर्जी उम्र 38 साल निवासी  मुरलीपुरा स्कीम जयपुर थाना मुरलीपुरा स्कीम जयपुर शहर हाल ब्रांच मकान नं 43 गीताजंली कॉलोनी निम्बाहेडा ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया  है।

प्रार्थी ने दी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी की निम्बाहेड़ा शाखा मे सत्यप्रकाश मालव सहायक शाखा प्रबंधक, शंकर लाल मेघवाल, अनिल कुमार, भरत लाल, मोहम्मद अमन खान व पंकज कुमार फील्ड अधिकारी के पदो पर कार्यरत थे।

इन पूर्व कर्मचारियो द्वारा आपराधिक षड़यंत्र कर स्वीकृत ऋण राशियों को अनधिकृत बैंक खातों में स्थानांतरित कर, ग्राहकों कों से प्राप्त ऋण किस्तों की राशि का गबन एवं ग्राहकों से ऋण खाता बंद करने के नाम से बकाया ऋण के सम्पूर्ण राशि एक मुश्त प्राप्त कर गबन करके लाखों रुपये की धोखाधड़ी की हे। 

 श्रीकांत बोहरा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी की राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों मे शाखाएं कार्यरत है। एक शाखा निम्बाहेड़ा में भी संचालित हो रही है। कंपनी का प्रधान कार्यालय जे 54-55, आनन्द मोती, हिम्मत नगर, गोपालपुरा, टोंक रोड़, जयपुर राजस्थान पर स्थित है। 

 प्रार्थी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में धारा 316(5), 318(3), 62 (2) बीएनएस 2023 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Exit mobile version