24 न्यूज अपडेट उदयपुर। 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह में रविवार को राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रीगण और विशिष्ट जन रहेंगे उपस्थित रहेंगे। शौर्य, बलिदान और भक्ति की धरा उदयपुर का महाराणा भूपाल स्टेडियम 10 सालों के अंतराल के बाद एक फिर राष्ट्रीय पर्व पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का साक्षी बनने जा रहा है। 76वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रीगण एवं अतिविशिष्ट अतिथि भाग लेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम
शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पणः 26 जनवरी को सुबह 8.45 बजे नगर निगम टाउन हॉल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने संबंधी कार्यक्रम होगा। इसमें राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री एवं स्टेशन कमाण्डर की ओर से शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सैनानियों, सैन्य जवानों को नमन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें 9.30 बजे राज्यपाल ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल संबोधन उपरान्त राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयनित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमीएस.सेंगाथिर को राज्यपाल महोदय की ओर से प्रशस्ति पत्र व पदक से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दर्जनभर अधिकारियों-कार्मिकों को योग्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इसके पश्चात लोक कलाकारों तथा स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से आकर्षक घुड़सवारी शो प्रस्तुत किया जाएगा। आर्मी, सेंट्रल बैण्ड तथा दो विद्यालयों की टीमों द्वारा बैण्डवादन होगा। इसके पश्चात 6 विभागों और 10 जिलों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
मुख्य सचिव पहुंचे उदयपुर, तैयारियों का लिया जायजा
मुख्य सचिव सुधांश पंत शनिवार को उदयपुर पहुंचे। श्री पंत ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव पंत शनिवार दोपहर महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने मुख्य सचिव को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय के आगमन रूट, अगवानी, ध्वजारोहण, मार्चपास्ट सलामी, बैठक व्यवस्थाओं आदि से अवगत कराया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, गिर्वा एसडीएम आईएएस रिया डाबी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.