Advertisements
24 News Update जयपुर. गर्मियों की छुट्टियों में यात्री यातायात में होने वाली वृद्धि को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की अवधि में विस्तार भी किया गया है।
- सांगानेर (जयपुर) – पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 01434/01433 के रूप में यह ट्रेन जयपुर (सांगानेर) और पुणे के बीच सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 01434 सांगानेर से 1 मई से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11:35 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01433, पुणे से 7 मई से 25 जून 2025 तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 9:45 बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 5:40 बजे सांगानेर पहुंचेगी। कोच संरचना: इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी तथा 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं। - ढेहर का बालाजी (जयपुर) – चूरू स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09701/09702 के रूप में यह ट्रेन ढेहर का बालाजी और चूरू के बीच सीमित ट्रिप्स में संचालित होगी। गाड़ी संख्या 09701 ढेहर का बालाजी से 1, 2, 4, 6, 8 और 9 मई को शाम 6:40 बजे रवाना होकर रात 11:30 बजे चूरू पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09702 चूरू से 2, 3, 5, 6, 7, 9 और 10 मई को सुबह 4:00 बजे रवाना होकर सुबह 9:00 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी। ठहराव स्टेशन: नींदड़ बैनाड़, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, छोटा गुढा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ़ शेखावाटी, बिसाऊ और चूरू। कोच संरचना: इस रेल सेवा में 9 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे। - श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव अवधि में विस्तार
रेलवे प्रशासन द्वारा श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग में नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की अवधि 31 मई 2025 तक बढ़ा दी गई है।
गाड़ी संख्या 04705/04706 की यह स्पेशल ट्रेन श्रीगंगानगर से जयपुर और जयपुर से श्रीगंगानगर के बीच संचालित होती है।
नोट: उपरोक्त रेल सेवा का संचालन समय और ठहराव यथावत रहेगा।

