
24 न्यूज अपडेट. सलूंबर। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी ) का मुख्य समारोह रविवार सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर खेल प्रांगण में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया गया। गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक वीणा लोठ के नेतृत्व में मेवाड़ भील कोर के पुलिस उप निरीक्षक हर्षराज सिंह,राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर गोपाल कृष्ण, पुलिस लाइन सलूंबर निलेश कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर दिव्यांशी सोनी, लवकुश टेलेंट सोनू चौबीसा, विद्या निकेतन बालिक माध्यमिक विद्यालय सलूंबर जीनल सोनी, भोपाल नोबल्स बालिका महाविद्यालय भाविका मेघवाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनीत भलवाड़ा, एमजीजी विद्यालय प्रियांशु खटीक, लव कुश उच्च न्माध्यमिक विद्यालय राघव चौबीसा, लवकुश स्काउट संभव जैन, विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सलूंबर जसराज सिंह, ताहेरीया उच्च माध्यमिक विद्यालय इब्राहिम भबराणा, प्रताप पब्लिक स्कूल ब्रह्मा खटीक, महेश इंटरनेशनल स्कूल मोहित सिंह झाला के नेतृत्व में बैण्ड प्रदर्शन के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली, तत्पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सलूंबर विधायक शांता मीणा, पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, एसडीम पर्वत सिंह चुंडावत, तहसीलदार मयूर शर्मा आयुक्त गणपत लाल खटीक सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया कर्मी, अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन समारोह में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम का आकर्षक प्रदर्शन किया।
यह हुए सम्मानित
मुख्य समारोह में जिलेभर में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों को मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत के हाथों सम्मानित किया गया। जिसमें विमला भंडारी, बासुदेव कनोड़िया, लव व्यास, केशर देवी सरपंच ग्राम पंचायत झल्लारा, धीरज चौबीस, पत्रकार दीपक पटेल, पत्रकार लक्ष्मण भारती, अंकित कलाल, मिहिका चाष्टा, सुरेन्द्र सिंह गुलिया, गोस मोहमद, यतीश डामोर, रामजी लाल गुर्जर, पारितोषिक शर्मा, रतन लाल पटेल, सत्यनारायण वेद, पवन कुमार टेलर, कचरूलाल मीणा, अशोक कुमार कुमावत, प्रवीण सिंह हेड कांस्टेबल, संजय सुथार जिला कलेक्टर कार्यालय, विजेश जैन, रघुवीर सिंह चौहान, रामा मीणा को उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य समारोह में नगर परिषद, चिकित्सा विभाग,वन,शिक्षा, सहकारिता विभाग,विद्युत, कृषि व उद्यान, महिला बाल विकास, आयुर्वेद, परिवहन विभाग, पशुपालन तथा जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों व विकास योजनाओं का संदेश देने वाली झांकियां प्रस्तुत की गई। झाकियों में प्रथम स्थान पर नगर परिषद सलूंबर की रही वही द्वितीय स्थान पर वन विभाग तथा तृतीय स्थान पर जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग एवं परिवहन विभाग की झांकी रही।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.