सलूंबर। जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में खेत में दवा का छिड़काव कर रही महिला किसान की करंट से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार झाडोल निवासी भूरी देवी पटेल (62) पत्नी मोगजी डांगी अपने पति के साथ अपने खेत पर दवाई का छुटकाव करी थी पति दूसरे खेत में छिड़काव कर रहा था पत्नी सड़क के किनारे स्थित खेत में छिड़काव कर रही थी पास से ही गुजर रही 33 केवी लाइन के नीचे करंट प्रोवाइड होने से चपेट में आ गई करंट के कारण भुरी देवी मौके परी चिपक गई और शरीर पर के कपड़े जलने लगे धूंआ उठता देख पति मोगा पटेल ने शोर मचाया तथा पास अन्य खेत में काम कर रहे गांव के ही भीम जी पटेल को बुलाया । इधर हादसे के बाद सप्लाई बंद कर दी गई । मौके पर आए भीमजी पटेल ने महिला के शव को तार से अलग किया । सूचना मिलते ही झाडोल सरपंच बसंती देवी मीणा ,सरपंच पति गोविंद मीणा झाडोल पुलिस चौकी कांस्टेबल रामेश्वरम और चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा मौका मुहाना किया इधर ग्रामीणों की मांग पर जयसमंद कनिष्क सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने आकर्षित होते हुए घटना को लापरवाही का कारण होना बताया ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के खंबे से 11000 कवी की लाइन गुजर रही है जिसका एक इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होकर 11000 केवी लाइन का तार विद्युत खंबों में से लगा हुआ है जिसके कारण पूरे पोल सहित अर्थ वायर में करंट दौड़ रहा है जिसके कारण उक्त हादसा हुआ । ग्रामीणों ने झाडोल लाइन के लाइनमैन को हटाने की मांग की तथा झाडोल गांव में भी कई जगह इस तरह के हादसे होने की आशंका है इधर, सरपंच ने सहायक अभियंता से बातचीत करते हुए विभाग की कार्रवाई करने की बात कही जिस पर सहायक अभियंता ने बताया कि 40 से अधिक लाइन और विद्युत पोलों पर झाड़ोल में कार्य किया जा चुका है । शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफआईआर कॉपी आने पर विभाग की कार्रवाई कर मुआवजा दिलवाई जाएगा तथा खंबे की लाइन की मरम्मत कर दी जाएगी । इस दौरान तहसीलदार के निर्देश पर झाडोल पटवारी पवन कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.