24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। देश में धड़ल्ले से चल रहे व कैंसर से ज्यादा घातक रूप से जड़ें जमा चुकी खाओ खिलाओ के सिलसिले में एक और नाम जुड़ गया है। वैसे लेन देन अब आम हो चला है व बच्चा भी जानता है कि बिना दिए लिए पत्ता नहीं हिलता मगर सब यह जरूर जानना चाहते हैं कि अबकी बार किसी नैया नहीं हुई पार। याने अबकी बार कौन रंगे हाथों पकड़ा गया। आज एसीबी ने महिला पटवारी को रंगे हाथों धर लिया। नारी शक्ति के इस कमाल पर भी अब चर्चा होनी चाहिए कि एक तरफ जहां देश की नारियां युद्धक्षेत्र में हमें गौरवान्वित कर रही हैं तो दूसरी तरफ रिश्वत के मार्चे भी वो बड़े आराम से फतह करती नजर आ रही है। याने पूरी सोसायटी में ही भांग घुल गई है। पहले कहा जाता था कि महिलाओं के हाथों में कमान दे दो, तंत्र सुधर जाएगा मगर इस तरह के मामले सामने आने के बाद अब कहा जा सकता है कि रिश्वत की बहती गंगा में बराबरी से महिलाएं भी हाथ धोती नजर आ रही हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में उदयपुर एसीबी इंटेलिजेंस यूनिट ने गुरुवार को लोयरा पटवार मंडल की महिला पटवारी प्रियंका नलवाया को केवल 8 हजार की मामूली रकम की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। इंटेलिजेंस यूनिट इंचार्ज सीआई सोनू शेखावत ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी और उसके मित्र की पत्नी के नाम पर कृषि भूमि के म्यूटेशन की सत्यापित प्रतिलिपि दिलाने के एवज में पटवारी प्रियंका ने रिश्वत की मांग की थी। जब परिवादी ने एडवांस में राशि नहीं दी, तो पटवारी ने दोनों भूखंडों की रजिस्ट्री को जब्त कर अपने पास रख लिया। शिकायत मिलते ही टीम ने सत्यापन कर कार्रवाई की योजना बनाई। जैसे ही पटवारी प्रियंका ने अपने कार्यालय में रिश्वत स्वीकार की, टीम ने तुरंत ट्रैप करते हुए उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी टीम मामले में आगे की जांच कर रही है।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.