कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। जोधपुर मिष्ठान भंडार मंगलवाड़ पर खराब मावे की सूचना खाद्य सुरक्षा की टीम मोके पर पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम शर्मा द्वारा जोधपुर स्वीट्स एंड बेकरी पर खाद्य मिठाई एवम मावा के सैंपल लिए गए । जांच में 20 किलो खराब मावा निकला जिसको डिस्ट्रॉय करवाया गया।
जानकारी में बिहारीपुरा के उदयलाल अहीर द्वारा बताया गया कि जलझूलनी एकादशी पर जोधपुर स्वीट्स एंड बेकरी से 2 किलो मिठाई प्रसाद के रूप में बांटने के लिए ले गया। प्रसाद बांटने के बाद 7-8 बच्चे उल्टी करने लगे। इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत की। शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम शर्मा मय टीम के मंगलवाड़ स्थित जोधपुर स्वीट एंड बेकरी पर पहुंचे, जहां पर कार्यवाही करते हुए मावे के सैंपल कलेक्ट किये । तथा मौके से 20 किलो खराब मावा की मिठाई डिस्ट्रॉय करवाई गई ।
इनका कहना- घनष्याम षर्मा खाद्य सुरक्ष अधिकारी चितौडगढ
उदयलाल अहीर बिहारीपुरा की शिकायत के आधार पर जोधपुर स्वीट एंड बेकरी पर पहुंचे जहां पर 20 किलो खराब मावे से बनी मिठाई को डिस्ट्रॉय करवाया गया । तथा मावे के सैंपल लिए गए । सैंपल के रिजल्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

