कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। भक्ति में हम रामदेवजी के मगन थे ,चरणों में जिनकी धरती और गगन थे। 23 जुलाई से चित्तौड़गढ़ के ईनाणी सिटी सेंटर में कुछ ऐसा ही भक्तिमय वातावरण श्रावणमासीय चातुर्मास कथा महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित कथाओं के माध्यम से युवा संत अभयदास महाराज के मुखारविंद से भक्ति रंग में रंगा हुआ है।
कथा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कैप्टन सुरेश ईनाणी , महेश ईनाणी तथा लोकदेवता बाबा रामदेव कथा के मुख्य यजमान जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली के पिता ठाकुर कैलाश सिंह बडोली हैं ।
मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने बताया कि शनिवार को चतुर्थ चरण बाबा रामदेव कथा प्रारंभ करने से पूर्व छोटे महाराज बसंत ने सुंदर भजन ष्लिख तो मेरे रोम रोम में राम राम ओ रमापतिष् प्रस्तुत किया। महाराज ने अपने गुरुदेव को मंत्रोच्चार से नमन कर सुरीले संकीर्तन मेरी नाव चाले बाबा के सहारे सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भिक्षाटन कार्यक्रम के अंतर्गत श्री महाराज जी ने उत्तर दिशा गोल प्याऊ चौराहा से प्रारंभ होकर प्रजापत मार्केट , ढूँचा बाजार , बाहेतीयों की गली , चंदनपुरा , कपड़ा बाजार , मिठाई गली से गोल प्याऊ पर समापन हुआ। युवा संसद कार्यक्रम के पश्चात महाराज से प्रेरित होकर तनीषा शर्मा , अक्षरा बजाज , परी बजाज , देव नंदिनी आदि कई युवा बच्चे बच्चियाँ प्रतिदिन कथा श्रवण हेतु पांडाल में आने लगीं।
कथा स्थल पर पधारे अतिथि भारत विकास परिषद से बालमुकुंद गट्टानी , श्रीमती वंदना गट्टानी , राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष व सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय , रिटायर्ड सीआई लाल सिंह भाटी , रिटायर्ड सीआई पृथ्वी सिंह भाटी, शेखर शर्मा , पार्षद शिवकुमार शर्मा का स्वागत समिति के मुख्य सदस्यों भागचंद मुंदड़ा , श्रवण सिंह राव , शिरीष त्रिपाठी , लोकेश त्रिपाठी , चेतन गौड़ , ऋषि ईनाणी , इंद्रा सुखवाल ने उपरना ओढ़ाकर किया।
महाराज के स्वागत के लिए आज सारस्वत समाज से चित्तौड़ सांसद सी पी जोशी की माता सुशीला देवी , अध्यक्ष महेंद्र जोशी , महिला अध्यक्ष साधना सारस्वत , योगेश सारस्वत , श्याम ओझा , अभिषेक ओझा , नीलू ओझा , सत्यनारायण ओझा ,प्रमोद ओझा , राजेंद्र शुक्ला, प्रहलाद आचार्य , राजकुमारी ओझा , दुर्गा देवी ओझा , कैलाश ओझा , सावित्री जोशी , संगीता जोशी , दामोदर जोशी , यूथ फॉर चेंज सोसायटी अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र शर्मा , नितिन त्रिपाठी , हेमेंद्र प्रताप सिंह , अक्षय सुराणा , गोपाल दाधीच , दिलखुश तिवारी , अंकित माहेश्वरी , बालू शर्मा , प्रकाश शर्मा आदि गणमान्य समाज बंधु पधारें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.