सलूंबर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ‘सफेद सोना’ यानी क्वार्ट्ज पत्थर का बड़ी मात्रा में पिछले काफी समय से कालाबाजारी हो रही है। प्रतिदिन यहां अवैध खनन के साथ साथ डंपरों, ट्रकों और ट्रैक्टरों में बड़ी मात्रा में भरकर अवैध रूप से बाहर भेजा जा रहा है। सराडा , सेमारी और जयसमन्द सहित जिला मुख्यालय के नजदीक क्षेत्र में इसे निकाला जा रहा है। यहां से इसका कच्चा माल बाहर भेजा जा रहा है। जिले में कई जगह गोदाम बना रखे हे । जहां पर कच्चा माल डालकर गुणवत्ता के आधार पर इसे छांटकर आगे परिवहन कर ठेकेदार चांदी कूट रहे हैं। क्वार्ट्ज पत्थर कांच बनाने में उपयोग किया जाता है, जो कि पहाड़ियों में बहुलता से पाया जाता है। साथ ही रत्न आदि को तराशने में भी इसका उपयोग किया जाता है। इसलिए इसकी मांग काफी है।छोटे छोटे व्यापारियों से कम दामों में खरीदकर इसके बड़े ठेकेदार आगे मुंहमांगे दाम लूट रहे हैं। कुछ समय पहले ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई हो पाई और अब इसका कारोबार धडल्ले से चल रहा है। सलूंबर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र के सेमारी सराड़ा मार्ग के कोलर स्कूल के पास कल क्वार्ट से भरी गाड़ी पलटने के बाद इस मामले का खुलासा । इधर सूचना पर सराड़ा थाना अधिकारी हेमन्त अहारी अपने जाप्ते के मौके पर पहुंचे हैं। और खनन विभाग को सूचना दी है । खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने के बाद पता चल पायेगा । फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.