24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई के दृश्य कला विभाग द्वारा क्ले मॉडलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को क्ले के माध्यम से विभिन्न कलात्मक आकृतियां बनाना सिखाया गया। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए कई सुन्दर कलाकृतियों का सृजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. शिल्पा राठौड़ ने इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन को विद्यार्थियों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय कौशल का है। कौशल से युक्त व्यक्ति ही जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल में भी यही अवधारणा है। कार्यशाला संयोजक डॉ कंचन राठौड़ ने बताया कि कार्यशाला में बतौर कलाकार के रूप में डॉ. मीनाक्षी कस्तूरी ने क्ले मॉडलिंग की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला सहसंयोजक डॉ. भावना झाला ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शनार्थ रखा गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रतिभागियों सहित संकाय सदस्य उपस्थित थे।
क्ले से बनाई सुन्दर आकृतियां, बीएन कन्या इकाई में क्ले मॉडलिंग कार्यशाला

Advertisements
