कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी प्रांगण में क्रेता व्यापार संघ एवं मंडी युवा व्यापार संघ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय द्वितीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन 23 एवं 24 अगस्त को किया जा रहा है।
इस आयोजन को लेकर क्रेता व्यापार संघ के अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों ने भाजपा कार्यालय पर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी को निमंत्रण पत्र दिया तथा कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया।
इस अवसर पर क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा, वीरेश चपलोत, उमराव हिंगड़, अभिषेक वडारा, अंकित विराणी, कमलेश दुग्गड़, नीलेश सहलोत, आशीष भूतड़ा, वैभव अब्भाणी, अमित अग्रवाल, राजेन्द्र माहेश्वरी, रौनक धूत, नीलेश धूत, मनोज मेहता, धर्मेंद्र मारू, अजय सिंघवी, नीलेश भूतड़ा आदि मौजूद रहे।
इस आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिला परिषद सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट सहित भाजपा पदाधिकारियों को भी निमंत्रण पत्र देकर इस आयोजन में पधारने का आग्रह किया।
अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा ने बताया कि 23 अगस्त, शुक्रवार को सायं 7.30 बजे से पंडित मिथिलेश नागर के श्रीमुख से संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जाएगा। इसी क्रम में 24 अगस्त, शनिवार को प्रातः 10 बजे जैन दिवाकर कमल गौशाला में गायों को चारा खिलाया जाएगा तथा जयंतसेन नगर से मंडी चौराहा तक दोपहर 1 बजे विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। भूतड़ा ने बताया कि भजन संध्या से पूर्व शेखावत सर्कल स्थित श्री शिव जी के मंदिर से भव्य भजन संध्या स्थल मंडी प्रांगण तक विशाल अनूठी अद्भुत भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके पश्चात रात्रि 8 बजे से श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या आयोजित होगी। भजन संध्या में भजन गायिका गिन्नी कौर, मुम्बई एवं दीक्षा राठौड़ के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.