24 न्यूज अपडेट.जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि उनके सामने जब जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक राजस्थान के ही रहने वाले केसी बोकाड़िया की ओर से फिल्मसिटी बनाने का प्रस्ताव आया तो उन्होंने बिना कोई देरी किए इसे हरी झंडी दे दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर निर्माता-निर्देशक केसी बोकाड़िया दो दिन पहले उनसे मिलने आए थे। बोकाड़िया ने कहा कि वह एक फिल्मसिटी बनाना चाहते हैं और इसके लिए वह कई राज्यों में जा चुके हैं। उस दिन राजस्थान सरकार की कैबिनेट की बैठक थी जिसमें मुख्यमंत्री को शामिल होना था। लेकिन मीटिंग में जाने से पहले मुख्यमंत्री के पूछने पर उन्होंने बताया कि वह राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिल्मसिटी बनाना चाहते हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग थी, तो उन्होंने अपने दो अधिकारियों को बुलाया और उन्हें केसी बोकाड़िया के साथ जगह देखने भेज दिया। “कैबिनेट बैठक के बाद दोबारा बोकाड़िया उनके पास आए तो पूछा कि क्या जमीन देख ली है. तो उन्होंने कहा कि चार जगहों पर जमीन देखी है। इसके बाद उसी दिन उन्होंने उस जमीन को फाइनल कर दिया और उनसे कहा कि आइए और राजस्थान में फिल्मसिटी बनाइए.“। यह बात सीएम ने शुक्रवार को मुंबई में पहली इन्वेस्टर मीट में कही। इस मीट में उद्योगपति और निवेशकों को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। हमारी सरकार केवल एमओयू करने में नहीं, उन्हें धरातल पर उतारने में विश्वास रखती है। मैं आपको इतना विश्वास दिलाता हूं कि आप जो कहेंगे, उसे जितना जल्दी हो सकेगा, उतना जल्दी पूरा करेंगे। मैं आपको एक उदाहरण बताता हूं। दो दिन पहले मेरे से मिलने फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया आए थे। उन्होंने कहा कि मुझे जयपुर में फिल्म सिटी बनानी है। वह मेरे पास दिन में करीब 12.30 बजे पहुंचे थे। उस दिन मेरी कैबिनेट की मीटिंग थी। मैंने उनसे कहा कि मैं मीटिंग में जा रहा हूं, आप जमीन देखकर आइए। मैंने उनके साथ दो अधिकारी भेजे। सीएम ने कहा- कैबिनेट की मीटिंग खत्म होने के बाद वो मेरे पास आए। हमने उन्हें 4 जगह जमीन दिखाई। जमीन पंसद आई। हमने उसी दिन 4 घंटे में जमीन को फाइनल करके कह दिया कि आप आइए, जयपुर में फिल्म सिटी बनाइए। उन्होंने यस करके कहा कि मैं यहां फिल्म सिटी बनाऊंगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जन्मे केसी बोकाड़िया हिंदी फिल्मों के एक बड़े निर्माता-निर्देशक हैं. उन्होंने तेरी मेहरबानियां, प्यार झुकता नहीं, नसीब अपना अपना, कुदरत का कानून, आज का अर्जुन, फूल बने अंगारे, पुलिस और मुजरिम, लाल बादशाह, हम तुम्हारे हैं सनम जैसी कई कामयाब फिल्में बनाई हैं। आपको बता दें कि उदयपुर मेंं फिल्मसिटी की मांग बरसों की जा रही है लेकिन जयपुर में केवल चार घंटे में केसी बोकाड़िया ने सीएम से बात करके फिल्मसिटी के लिए जमीन भी तय कर ली।
प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए साल के अंत में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट होने जा रही है व इसको लेकर इन्वेस्टर मीट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ और सीएस सुधांश पंत भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- समिट की पहली इन्वेस्टर मीट में ही हमने राज्य में 4.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश के लिए एमओयू किए हैं। निवेशकों और उद्योग जगत का यह विश्वास बताता है कि राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 5 सालों में ही हम राज्य को 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में कामयाब होंगे। इन्वेस्टर मीट के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देश के कई बड़े उद्योगपतियों से भी मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में निवेश करने और निवेशकों के लिए बनाए जा रहे अनुकूल इको सिस्टम के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, जेएसडब्लू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, प्रॉक्टर एंड गैंबल के भारत और दक्षिण एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार वेंकटसुब्रमण्यन सहित कई बिजनेसमैन से मुलाकात की।
के.सी.बोकाड़िया जयपुर में बनाएंगे फिल्मसिटी, सिर्फ 4 घंटे में सीएम भजनलाल ने दी फिल्मसिटी के प्रस्ताव को मंजूरी

Advertisements
