Site icon 24 News Update

केरल पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर,, नवाचारों को केरल सरकार के साथ किया साझा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के नेतृत्व में पंचायती राज विभाग के शैक्षणिक दौरे पर राज्य सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल केरल पहुंचा।
केरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन, त्रिचूर में आयोजित बैठक में मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में पंचायती राज विभाग ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष जोर दे रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार का लक्ष्य आगामी दो वर्षों में प्रदेश को ग्रामीण स्वच्छता के मामले में देश में अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी क्षेत्रों की तरह प्रतिदिन सफाई और कचरा संग्रहण की व्यवस्था की गई है। दिलावर ने राजस्थान में संचालित अन्नपूर्णा रसोई,राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान,घुमंतू जाति के लोगो को पट्टा वितरण योजना, स्वामित्व योजना,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर जानकारी दी। साथ ही इंदिरा गांधी पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पिछले वर्ष करवाएंगे प्रशिक्षणों एवं राज्य स्तरीय 6 प्रशिक्षण संस्थानों की गतिविधियों के बारे में बताया।
इससे पहले केरल राज्य में पंचायती राज के नवाचार तथा सशक्त पंचायती राज के बारे में वहां के अधिकारियों,प्रोफेसर,ट्रेनिंग इंचार्ज,फैकल्टी मेंबर्स के साथ जानकारियों को साझा किया। अधिकारियों द्वारा केरल राज्य में पंचायती राज सिस्टम के बारे में एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।

Exit mobile version