उदयपुर में सेक्टर 14 सीए सर्कल पर बनाया भवन, सीतारमण ने की आरती
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर . केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर 14 में जीएसटी भवन का लोकार्पण किया। सेक्टर चौदह सीए सर्कल के पास बने नए जीएसटी भवन के लोकार्पण समारोह में पहुंची सीतारमण का स्वागत किया गया।
कैंपस में पहुंचते ही सबसे पहले उनको कस्टम के जवानों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती की और बाद में फीता काटकर जीएसटी भवन का शुभारंभ करते हुए पट्टिका का अनावरण किया।
पीछे कैंपस में जैसे ही समारोह में शामिल होने के लिए मेहमान आगे बढ़े तब तेज बारिश शुरू हो गई। वाटरप्रूफ टेंट के अदंर कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सबसे पहले इस नए भवन की छोटी क्लिप दिखाई गई।
समारोह में मंच पर सीतारमण के साथ उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया सहित अधिकारी मंचासीन थे। इस कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल सहित शहर के गणमान्य और उद्यमी मौजूद थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.