Site icon 24 News Update

केंद्रीय बजट 2047 में विकसित भारत की यात्रा को तेजी से आगे बढाएगाः सांसद मन्नालाल रावत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 गांव, गरीब, युवा, महिलाओं, आदिवासी, दलित, मध्यम वर्ग और किसान के लिए पर्याप्त जगह के साथ 2047 में विकसित भारत की यात्रा को तेजी से आगे बढाएगा।
सांसद श्री रावत ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि 12 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं देने की घोषणा से करोडों मिडिल क्लास लोगों को फायदा मिलेगा। मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को ताकत दी है। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, सामाजिक क्षेत्र समेत 10 प्राथमिकताओं से समझा जा सकता है कि सरकार का ध्यान हर वर्ग पर है, जिसमें आदिवासियों को भी पर्याप्त जगह दी गई है। यह बजट रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म को एक साथ लेकर चलता है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास।
बजट में शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। विद्यालयों के लिए 50,000 अटल टिंकरिंग लैब और सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड सुविधा की घोषणा से विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी संसाधनों तक समान अवसर प्राप्त होंगे। ₹2,00,000 करोड़ का शोध और अनुसंधान के लिए पहली बार प्रावधान करने से भारत में अनुसंधान को नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे देश वैश्विक स्तर पर विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकेगा।
सांसद श्री रावत ने कहा कि मेडिकल और आईटी क्षेत्रों में सीटों की बढ़ोतरी भी एक बडा फैसला है। इससे युवाओं को उच्च शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे।
एआई के क्षेत्र में ₹5,000 करोड़ का प्रावधान भारत को एक नए डिजिटल युग में लेकर जाएगा और इससे स्टार्टअप, उद्योग, तथा शोधकर्ताओं को नए अवसर प्राप्त होंगे।

Exit mobile version