- पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की पहल पर थाली थैले का कर रहे सहयोग
- कुंभ प्लास्टिक व पॉलीथीन मुक्त रहे यह है इसका उद्देश्य
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। b 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ प्लास्टिक व पॉलीथीन मुक्त रहे व हरित कुंभ- स्वच्छ कुंभ – पवित्र कुंभ के उद्देश्य को लेकर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की ओर से चलाए जा रहे एक थाली एक थेला संग्रहण का अभियान अब जन-जन का अभियान बनता जा रहा है। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने 101 थाली व 101 थैले का सहयोग करते हुए आमजन मानस से प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में थाली व थैले देकर सहयोग करने का आह्वान किया है।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने 101 थाली व 101 थैले का सहयोग करते हुए कहा कि आम जन भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना समय दे व पॉलीथीन का उपयोग ना करे। उदयपुर शहर को स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर बनाये रखने में अपना सहयोग दे। मनीष मेघवाल ने बताया कि महाकुंभ में देश के लाखों ग्रामों व विश्व के लगभग 75 देश से लगभग 35 से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। कुंभ में 40 हजार टन कचरा एकत्र होने का अनुमान है। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि इसी उद्देश्य को लेकर संपूर्ण भारत में विभिन्न समाज और संगठनों के सहयोग से थाली व थैले का संग्रहण कर रहा है। कुंभ में आने वाले जन प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग ना करे, इसे ध्यान रखकर एक थाली एक थेला अभियान चलाया जा रहा है। कुंभ में एक थाली एक थेला अभियान में उदयपुर में मार्बल प्रोसेसर्स समिति, अनुपम क्लब सहित विभिन्न सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, समाज जन व पर्यावरण प्रेमी इस अभियान में सहयोग कर रहे है।
एक थाली एक थेला अभियान में सहयोग करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक है। सहयोग करने के लिए मोबाइल नंबर 9214184594 पर संपर्क किया जा सकता है। गत दिनों विश्व संवाद केंद्र पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर के नगर संयोजक व पर्यावरण प्रेमीयों की हुई बैठक में उपस्थित आशीष आचार्य, दीपक प्रजापत,जसवंत पुंडिर,
अतुल शर्मा, प्रेमशंकर प्रजापत सहित अन्य जनों ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से संपर्क कर उन्हे एक थाली एक थेला से जुडऩे व सहयोग करने की बात कही। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संयोजक कार्तिकेय नागर, उदयपुर विभाग संयोजक नाहर सिंह तंवर, सह संयोजक गणपत लोहार भी उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.