Site icon 24 News Update

किन्नरों के आपसी विवाद मामले में 4 अभियुक्त गिरफतार, विधि से संघर्षरत एक बाल अपचारी डिटेन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल भा०पु०से० के निर्देशानुसार, गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में सूर्यवीर सिंह राठौड वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना हाजा के प्रकरण संख्या 455/2024 धारा 189(2), 324(5), 333, 352 बी.एन.एस में कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण राकेश गुर्जर, रोनक राव, हरीश धाकड, ताज मोहम्मद उर्फ शेरा को गिरफतार किया है तथा विधि से संघर्षरत एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है। घटना का विवरणः- दिनांक 29.11.2024 को किन्नर भंवरी बाई उम्र 50 वर्ष निवासी 115 सालवी कॉलोनी किशनपोल सूरजपोल हाल देवनारायण नगरी थाना गोवर्धन विलास ने थाने पर उपस्थित होकर एक प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 29.11.2024 को दिन में एक सफेद रंग की कार में कुछ बदमाश आये व भंवरी बाई के घर में प्रवेश कर लटठ, सरियों से घर में खड़े वाहनों आदि में तोडफोड कर दी। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 455/24 धारा 189 (2), 324(5), 333, 352 बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया गया।

गिरफतारशुदा अभियुक्तगण के नाम पतेः उक्त घटना में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए विधि से संघ ार्षरत एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है व निम्न अभियुक्तगण को गिरफतार किया गया है। 1. श्री राकेश गुर्जर पिता लक्ष्मी लाल गुर्जर उम्र 26 साल निवासी 681 गुर्जर मोहल्ला थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर 2. श्री रोनक राव पिता अतुल राव उम्र 24 निवासी 158 कस्बा गोवर्धनविलास थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर 3. श्री हरीश धाकड पिता श्याम लाल उम्र 24 साल निवासी 47 गोविन्द नगर सेक्टर 13 थाना सविना जिला उदयपुर 4. श्री ताज मोहम्मद उर्फ शेरा पिता मोहम्मद फैयाज उम्र 19 निवासी कौमी एकता नगर, मल्लातलाई थाना अम्बामाता जिला उदयपुर

पुलिस टीमः– 1. श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास 2. श्री श्रवण कुमार सउनि 3. श्री मनोहर सिंह सउनि 4- श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 2813 5. श्री अंकित सिंह कानि 1719

Exit mobile version