Advertisements
गर्मी बढ़ते ही पिछोला पर गंठे भिड़ाने के दिन आ गए हैं। घाट-घाट पर गंठों का जादू छा रहा है। बच्चों से लगाकर हर उम्रवर्ग के लोग यहां आकर गंठे भिड़ा कर गर्मी से कह रहे हैं कि कितने भी तू कर ले सितम, हंस-हस के सहेंगे हम। पिछोला पर तैराकी का आनंद ले रहे बच्चों के जीवंत चित्र को कैमरे में कैद किया 24 न्यूज अपडेट रिपोर्टर अमानत अली ने।

