Site icon 24 News Update

कावड़ यात्रा के लिए घर-घर दिया निमंत्रण, 11 अगस्त को फतेह बालाजी फतेहसागर देवाली से शुरू होकर वामेश्वर महादेव पालड़ी पहुंचेगी यात्रा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। फतेह बालाजी फतेहसागर देवाली से शुरू होकर वामेश्वर महादेव पालड़ी कावड़ यात्रा 11 अगस्त को निकाली जाएगी। इस संदर्भ में कल शाम को एक आवश्यक बैठक तैयारी और भक्तजनों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए पातालेश्वर महादेव बड़गांव नहर पर आयोजित हुई। इसमें राजकुमार सेन ने आगामी कावड़ यात्रा को लेकर अब तक की गई तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा सवेरे 7ः00 बजे प्रारंभ होकर फतेहपुर सायफन चौराहा बड़गांव बेदला लिंक रोड होते हुए वामेश्वर महादेव पालड़ी पहुंचेगी जहां पर कावड़ियों द्वारा महादेव का अभिषेक कर देश में समृद्धि खुशहाली और संपन्नता की कामना सभी कावड़ियें करेंगे। यात्रा में सभी क्षेत्रवासियों का अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के लिए घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जाएगा । यात्रा में भाग लेने वाले और कावड़ लेकर चलने वाले सभी भक्तजन आवश्यक रूप से धोती-कुर्ता या कुर्ता-पजामा धारण करेंगे। माता-बहने पीली अथवा चुनरिया साड़ी पहन कर यात्रा में सम्मिलित होगीं।

Exit mobile version