24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
चित्तौड़गढ़ चत्तौड़गढ़ के निर्दलीय विधायक फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए है। उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कहीं, लेकिन यहां वे डिप्लोमेटिक दिखे। उनका कहना है कि कार्यकर्ता अगर चाहेंगे तो 100 प्रतिशत चुनाव लडूंगा। इस बयान के बाद से ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। लोग अलग-अलग कयास लगा रहे है। एक ओर विधानसभा चुनाव जीत के बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का लेटर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा। वहीं, अभी चुनाव की बात कह कर सबको चौंका भी दिया। चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट एक बार फिर चर्चाओं में है। यहां से बीजेपी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी का टिकट फाइनल किया गया। वहीं, कांग्रेस ने उदयलाल आंजना को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भी चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने डिप्लोमेटिक होते हुए कहा कि हम निर्दलीय है। कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी कि आगे क्या करना है। किसको समर्थन देना है या आगे की रणनीति क्या होगी। अगर कार्यकर्ता कहेंगे तो 100 प्रतिशत चुनाव लडूंगा। इसमें कोई दो राय नहीं है। इसका सिचुएशन के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। फिलहाल चर्चा चल रही है।
विधानसभा चुनाव के बाद सौंपा था समर्थन लेटर
बता दे कि विधानसभा चुनाव के बाद विधायक आक्या ने दिल्ली पहुंचकर जेपी नड्डा को अपना समर्थन लेटर सौंपा था। जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने में मदद करने की बात कही थी। अब विधायक ने अपने इस बयान से सबको चौंका दिया। इस मामले को प्रदेशाध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी से उनके तनाव को लेकर जोड़ा जा रहा है।
कार्यकर्ता बोलेंगे तो जरूर चुनाव लडूंगा : आक्या

Advertisements
