Site icon 24 News Update

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का ओपन चैलेंज-पुलिस ने गुर्जर लिखी बाइक पकड़ी तो मेरा जूता बात करेगा, धरती में गाड़ दूंगा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। अब नेता खुलेआम धमकाने लगे हैं। सत्ता के मद में चूर हो गए हैं और मंच से ऐसी बातें कर रहे हैं जो उनको शोभा नहीं देता। देश में मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार ही चालान बनते हैं लेकिन कुछ लोग वाहनों पर बडे बडे शब्दों में अपनी पहचान लिखकर नंबर प्लेट की जगह उसे लगा देते हैं गलत है। ताजा मामला भीलवाड़ा का है जहां पर वाहनों की नंबर प्लेट को लेकर कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने राजस्थान पुलिस को टारगेट किया है। धीरज गुर्जर ने धमकी देते हुए कहा- पुलिस में अगर दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी पकड़े और थाने में डाले। चैलेंज करता हूं, ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा। धीरज गुर्जर बुधवार को भीलवाड़ा के कोटड़ी में आयोजित एक सभा में बोल रहे थे। दरअसल, पुलिस अभियान चलाकर नंबर प्लेट की जगह जातियां, उपजातियां या फिर नाम लिखने वालों के चलान कर रही है। शाहपुरा एसपी राजेश कांवट ने गुर्जर के बयान पर कहा कि पुलिस मोटर व्हीकल में कार्रवाई करती है। हमें किसी जाति से लेना-देना नहीं है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
भीलवाड़ा के कोटड़ी में भगवान देवनारायण की शोभायात्रा के दौरान धीरज गुर्जर बोले, ’अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूंगा’ ये कोटड़ी, पारोली और आसपास के थानेदार कहते हैं कि जिस मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ है, उसको थाने में बंद कर दो। उनको मैं चैलेंज कर रहा हूं कि अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल को हाथ भी लगा लिया तो धीरज गुर्जर का जूता उनसे बात करेगा। यह लड़ाई मैं इसलिए नहीं लड़ रहा हूं कि लोग कहेंगे कि चुनाव हारने के बाद भी अभी तक ठंडा नहीं हुआ। मैं इनको एक बात कह दूं, धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम पीछे लिया है। अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूंगा। इस बात को ध्यान में रखना।

Exit mobile version