24 न्यूज अपडेट जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम धूमने गए जयपुर के दंपती पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। उन्हें अनंतनाग के जीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हमले में दोनों घायल हो गए। बताया गया कि जयपुर की फरहा खान (35) और उनके पति तबरेज खान (38) को बस से उतरने के बाद गोली मारी गई। लश्कर से संबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। तबरेज जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले हैं। तीन-चार दिन पहले जयपुर से करीब 50 लोगों का एक ग्रुप के साथ वे कश्मीर घूमने गए थे। तबरेज जयपुर में प्रॉपर्टी का काम करते हैं। कश्मीर पुलिस के बयान के अनुसार पहलगाम के एक रिसॉर्ट से पूरा ग्रुप आया था। यह ग्रुप खाना खाने आया था। तबरेज और फराह पर पीछे से फायरिंग की गई। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और काफी देर तक गोलीबारी की आवाज आती रही। वही, आतंकी मौके से फरार हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तबरेज के परिवार ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर जाने का प्लान किया गया था। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा पता होता तो कभी भी बच्चों को नहीं भेजते। उनका रो रोकर बुरा हाल हो रहा हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.