24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। भगवान जगन्नाथ को नमन का दिन आ गया है। कल भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलने वाले हैं। भगवान के दर्शनों के लिए पूरा शहर उमड़ेगा। साथ ही कई विदेशी सैलानी भी इस अप्रतिम, अद्भुत अवसर के साक्षी बनेंगे। परम्पराओं, सांस्कृतिक विरासत को अपने में समेटे हुए यह यात्रा निकलेगी तो लोग पलक पावडे बिछा कर स्वगत करेंगे। प्रभु दर्शन को नैना तरसे सी स्थिति होगी व दरस पाकर गिरा अनयन, नयान बिना बानी सरीखी स्थिति होगी। रथयात्रा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। जगदीश चौक में भव्य रथ सजा है जिसके दर्शनों को भीड़ उमड़ रही है। जगन्नाथ स्वामी भक्तों को दर्शन देने को सजधज कर राजसी ठाठ बाट के साथ मनमोहक एवं आकर्षक श्रृंगार के साथ आएंगे। विभिन्न समाजों, संगठनों, संतों की मौजूदगी और झांकियां यात्रा को बहुत ही खास बना देगी। सिर पर कलश लिए महिलाए व भजन मंडलिया, बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियां और अपार आनंद के साथ पैदल चलते हर आम और खास व उन्हें देख कर आनंदित होती दर्शक दीर्घा की छटा देखते ही बन पड़ेगी। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उदयपुर की और से यह यात्रा निकलने वाली है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परम्परानुसार भगवान जगन्नाथ स्वामी, माता महालक्ष्मी, दानी रायजी की श्रृंगारित मनमोहन प्रतिमाएं राजसी वैभव के साथ स्वार्ण आभा लिए चांदी के रथ में रवाना होंगे। प्रथम पूज्य गणपतिजी की प्रतिमा पालकी में विराजित होकर अग्रसर होगी। उसके बाद रथ चलेगा। जगदीश मंदिर से 1001 श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लिए चलेंगी। प्रारंभ होने पर 21 बंदूकों की सलामी दी जाएगी। समिति के संरक्षक घनश्याम चावला, संयोजक दिनेश मकवाना, सह संयोजक हेमेंद्र पुजारी, रथ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली व प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि शोभा बढ़ाने के लिए 11 घोड़े सज धज कर आगे चलेंगे, विभिन्न समाजों, संगठनों ,धार्मिक संस्थाओं की 40 झांकियां विभिन्न स्वरूप लिए चलेगी जो मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। इस अवसर पर गायत्री माता परिवार, सर्व धर्म का चलित यज्ञ, मां आसावरा माता की झांकी, आशापुरा माता की झांकी, श्री काली कल्याणी गादी पत्तियों की झांकी, महादेव ग्रुप, एकलिंग नाथ प्रभु की झांकी, मां रूद्र ग्रुप, सियाराम ग्रुप,किंग सेना, हिंदू जागरण मंच, शिवसेना बजरंग सेना मेवाड़, स्वर्णकार समाज का रथ ,श्री राम दरबार परिवार, डमरू मंडल, अनेक भजन मंडलियां के साथ 18 साउंड सिस्टम शामिल होंगे। मार्ग में पांच एंबुलेंस एवं अग्नि शमन के लिए पांच फायर ब्रिगेड की व्यवस्था एहतियातन की गई है। मार्ग में स्वागत द्वार तो नहीं होंगे मगर पूरे मार्ग में करीबन 100 स्थान पर विभिन्न प्रकार के प्रसाद के काउंटर लगेंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.