श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से आज कलेक्ट्री पर जंगी प्रदर्शन करते हुए सीएम के नाम का ज्ञापन दिया गया। शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी को लोरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से धमकी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। भाटी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है के नारों के बीच संगठन की उदयपुर इकाई के जिलाध्यक्ष अर्जुनसिंह चुण्डावत ने बताया कि शिव विधायक 36 कौम के युवा नेता है। उनको धमकी मिलने के बाद तुरंत जेड प्लस सुरक्षा दी जाए। समाज पहले ही सुखदेवसिंह गोगामेड़ी को खो चुका है, अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोगामेड़ी को बार-बार मांगने पर भी सुरक्षा नहीं दी गई। शिव विधायक को धमकी दी गई उसे हल्के में नहीं लेकर पुलिस तुरंत कार्रवाई करे। समाजसेवी गोविंदसिंह सोलंकी ने कहा कि बदमाश विदेशों में बैठ कर रंगदारी वसूलने का रैकेट चला रहे हैं उन पर नकेल कसी जाए।
कलेक्ट्री पर गूंजा-लॉंठा रेया भाईयों….रविन्द्र भाटी 36 कौम का सितारा, जेड़ प्लस सुरक्षा दो

Advertisements
