24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। सागवाड़ा में चेन चोरी का अनूठा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी गैंग का खुलासा हो गया। यह शातिर महिला गैंग कलश यात्रा में पीले वस्त्र पहन कर भक्तिभाव से आगे बढ़ रही थीं व मौका देखते ही तीन महिलाओं ने तीन महिलाओं की सोने की चेनें उड़ा लीं। हंगामा हुआ तो पुलिस ने शक के आधार पर तीन संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा तो तीनों मुकर गईं। बाद में जब एक्से करवाया तो तीनों के पेट में एक-एक सोने की चेन दिखाई दीं जो उन्होंने चोरी करते ही निगल ली थी। पुलिस ने तीनों के मलद्वार से सोने की चेनें निकलवाईं व बरामद की।
बताया गया कि गायत्री शक्तिपीठ के गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकल रही थी। चेन स्नेचिंग करने वाली महिलाएं गैंग के सदस्यों के साथ उसमें पीत वस्त्र धारण करके शामिल हो गईं। कलश यात्रा में तीन महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी हो गई तो हंगामा हो गया। पुलिस ने सतर्कता बरते हुए मध्यप्रदेश की शातिर चोर रेखा मालवी, रीना मालवी और सुशीला मालवी को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की तो मुकर गईं। शक होने पर एक्सरे के लिए भेजा तो पता चला कि तीनों के पेट में एक-एक सोने की चेन है। आरोपी महिलाएं एक ही गांव की रहने वाली हैं। चेन स्नेचिंग की वारदात का 24 घण्टो के भीतर ही पुलिस ने खुलासा कर दिया। वारदात करने वाली 3 अभियुक्ता बापर्दा गिरफ्तार की गईं।
बताया गया कि प्रार्थीया वर्षा पत्नी गणेश पाटीदार पाटीदार उम्र 45 साल निवासी दिवडा छोटा पुलिस थाना चितरी ने थाने पर रिपोर्ट दी कि 09 फरवरी को गायत्री परिवार की तरफ से आयोजित कलश यात्रा के दौरान बिरला मंदीर रामद्वारा सागवाडा में कलश भर कर निकलने के दौरान अज्ञात महिला द्वारा स्वयं की सोने की चेन गले से काट ली। इसी प्रकार हेमाशु पिता नानुलाल मेहता जाति बाहमण उम्र 31 वर्ष निवासी गोवाडी थाना सागवाडा ने थाने पर रिपोर्ट दी कि कलश यात्रा के दौरान बिरला मंदीर रामद्वारा सागवाडा मे कलश भर कर निकलने के दौरान अज्ञात महिला द्वारा उनकी मां की सोने की चेन गले से काट ली गई। तीसरे मामले में विनोद कुमार पिता अशोक पाटीदार उम्र 36 वर्ष निवासी दीवडा बडा थाना चितरी ने रिपोर्ट दी कि कलश यात्रा के दौरान बिरला मंदिर रामद्वारा सागवाडा में कलश भर कर निकलने के दौरान अज्ञात महिला द्वारा उनकी पत्नी नीता पाटीदार की सोने की चेन गले से काट ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोनिका सेन पुलिस अधीक्षकके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अशोक मीणा एवं रूप सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त सागवाड़ा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी मदन लाल पु.नि. के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। चेन स्नेचिंग की घटना का शीघ्र खुलासा करने के आदेश पर टीम द्वारा सागवाडा शहर में काफी सीसीटीवी कैमरे चेक किये एवं संदिग्ध लोग एवं घुमंतु लोगों के डेरे चेक किये व मुखबिरों से संपर्क कर प्रकरण दर्ज होने के 24 घण्टो के भीतर 10 फरवरी को संदिग्धान रेखा बाई पत्नी सुरेश बाछडा जाति मालवी उम्र 35 साल निवासी हाडी पीपल्या पुलिस थाना मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश रीना पत्नी सतीश मालवीय उम्र 30 साल निवासी हाडी पीपल्या पुलिस थाना मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश, सुशीला बाई पत्नी हंसराज बाछडा उम्र 40 साल निवासी हाडी पीपल्या पुलिस थाना मनासा नीमच को डिटेन कर थाने पर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया। पहले तो मना करने लगी मगर अभियुक्ता संदिग्ध प्रतीत होने से तीनो के एक्स रे करवाये गये तो तीनों के अंदर चेन दिखाई दी। तीनों अभियुक्ता को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। तीनों के कब्जे से प्रार्थीया की अलग अलग सोने की चेन बरामद की गई है।
भगवा वस्त्र पहन कर करती हैं वारदातें
अभियुक्तगण एक ही गांव के होकर पूर्व से चेन स्नेचिंग करने के आदि है। जो भीडभाड वाले स्थान बाजार, मेले, बस, जुलुस आदि में जाते हैं एवं विशेषकर धार्मिक जुलूस मे भगवे रंग के कपडे पहन कर जुलूस में मिल जाती है एवं भीड का फायदा उठा कर अभियुक्ता धक्का देने के बहाने गले मे हाथ रख कर झटके से चेन तोड़ देती है एवं तुरंत निगल लेती है ताकी अगर कोई पकड भी ले तो तलाशी मे चेन नही मिले।
पुलिस टीम
सोमेश्वर उ.नि., सुरेश कुमार ए.एस.आई., हरि सिंह ए.एस.आई., शंकर लाल ए.एस.आई, लोकेन्द्र सिंह हैड कानि 293, वालचंद हैड कानि 381, अरूण हैड कानि 510, मयदीप सिंह हैड कानि 443, गजेन्द्र सिंह हैड कानि, भुपेन्द्र सिंह कानि 586, रोहित सिह कानि 344, जीवराज कानि 786, भीमराज कानि 822, जसवंत सिंह कानि 117, अजयराज सिह कानि 330, शैलेष कानि 354, चन्द्र पाल सिंह कानि 406, राजपाल सिंह कानि 300, ज्योती महिला कानि 173 ( विशेष भूमिका), जुली महिला कानि 188, दिनेश आर.टी., रोहित आर.टी., भरत पटेल आर.टी., जितेन्द्र सिंह आर.टी., निहार आर.टी., सुश्री तारीका आर.टी., सुश्री पल्लवी आर.टी. 988, सुश्री सुनीता आर.टी. 994, सुश्री लक्ष्मी आर.टी. 1000, बापुलाल चालक कानि 377, भंवर सिंह चालक कानि 352
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.