Site icon 24 News Update

वरदान स्कूल व तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

Advertisements

24 News Update सलूंबर। वरदान स्कूल परिसर में वरदान संस्थान और तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।

इस शिविर में संस्थान के सभी छात्रों की आंखों की जांच की गई, वहीं चावण्ड और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की भी आंखों की जांच की गई। जरूरतमंद लोगों को शिविर स्थल पर ही निःशुल्क दवाइयां और चश्मे प्रदान किए गए। वहीं कुछ मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर, तारा संस्थान द्वारा आगे की प्रक्रिया में सहायता देने की सलाह दी गई।

शिविर में ऑप्टोमेट्रिस्ट प्रितेश टांक, नर्सिंग स्टाफ कल्पेश, महेंद्र, हनी और तुषार ने सेवाएं प्रदान की। आयोजन में संस्थान के निदेशक किरतेश जैन, चम्पालाल व्यास, कोऑर्डिनेटर दिनेश भट्ट, प्रधानाचार्य अनिल व्यास सहित समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

इस शिविर के माध्यम से समाज के जरूरतमंद तबके को नेत्र संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया गया।

Exit mobile version