Site icon 24 News Update

कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में आए छात्र नेता, समाधान नहीं होने पर विश्वविद्यालय को कराएंगे अनिश्चितकाल बंद

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में चल रही एसएफ़एबी कर्मचारियों की हड़ताल को कई छात्र नेताओं ने समर्थन दिया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहित नायक ने बताया की विश्वविद्यालय एसएफ़एबी कर्मचारियों को 31 दिसंबर के बाद से सेवा विस्तार नहीं दिया गया है इसके बाद से लगातार प्रशासनिक भवन के बाहर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। विश्वविद्यालय की सभी प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है। विश्वविद्यालय में बाहर से आ रहे कई छात्रों को माइग्रेशन एवं कई अन्य दस्तावेजों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।प्रशासन से मांग की गई की जल्द से जल्द इन कर्मचारियों के पक्ष में सकारात्मक समाधान करते हुए निर्णय लेवे अन्यथा विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा।ज्ञापन एवं प्रदर्शन के समय एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहित नायक,पूर्व प्रदेश सचिव रोहित पालीवाल,अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश महासचिव गोपाल गायरी,समीर मेघवाल,कुनाल मेघवाल,आदि कई छात्र नेता मौजूद रहे।

Exit mobile version