
24 News Update उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत रविवार को शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में ‘कर्ण’ नाटक का सशक्त मंचन किया गया। इतिहास, संवेदना और नैतिक द्वंद्व से परिपूर्ण इस प्रस्तुति ने दर्शकों को भीतर तक छू लिया और सभागार तालियों से गूंज उठा।
केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस नाटक का लेखन व निर्देशन कुलविंदर बख्शीश सिंह द्वारा किया गया है। ‘कर्ण’ एक महिला श्रृंखला का प्रथम भाग है, जिसमें तीन महिला कलाकारों ने 18 से अधिक विविध पात्रों को जीवंत किया। नाटक की प्रस्तुतिकर्ता कारवां थिएटर ग्रुप, मुंबई रही, जिसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्ष 2024 में सर्वश्रेष्ठ हिंदी नाटक सहित सात श्रेणियों में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कलाकारों की विशेष प्रस्तुति
मुख्य भूमिकाएं विनीता जोशी, माया शर्मा और फरहा ने निभाईं। तीनों ने न केवल अभिनय की गहराइयों को छुआ बल्कि संवाद, देहभाषा और आंतरिक भावभूमि से पात्रों को अद्भुत जीवंतता दी। इस प्रस्तुति को भारत की पारंपरिक लोक एवं युद्ध कलाओं – मयूरभंज छऊ, मणिपुरी थांग-ता और कलारीपयट्टु – के संयोजन से एक विशेष सांस्कृतिक आयाम मिला।
मंच के पीछे की सशक्त टीम
इस प्रभावशाली मंचन के निर्माता अभिषेक नारायण, विद्युत संयोजन चेतन सम्पत धवले, प्रोडक्शन हेड मुमताज अली, संगीत ऑपरेटर भूषण भावसार, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अपूर्वा पंडित तथा मेकअप कलाकार नोयरिका भाठेजा रहे।
कहानी जो सोचने पर मजबूर करती है
‘कर्ण’ एक ऐसे नायक की कहानी है, जो सामाजिक अस्वीकृति, मातृत्व से वंचन, अस्तित्व के संघर्ष और नैतिकता के द्वंद्व के बीच खड़ा है। यह मंचन दर्शकों को आत्ममंथन के लिए प्रेरित करता है – क्या नैतिकता भी परिस्थितियों की मोहताज हो सकती है?
नाटक यह रेखांकित करता है कि कर्ण केवल एक पात्र नहीं, बल्कि मानवीय अस्तित्व की जटिलताओं का प्रतीक हैं, जो उदारता, पीड़ा और सत्यनिष्ठा का अद्वितीय मेल प्रस्तुत करते हैं। इस मौके पर केंद्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, सी.एल. सालवी, हेमंत मेहता, राकेश मेहता, सिद्धांत भटनागर सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं रंगमंच प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन दुर्गेश चांदवानी ने किया। अंत में सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.