Site icon 24 News Update

कमर दर्द, घुटने का दर्द, सायटिका, माइग्रेन के लिए 35वां विशाल पंचकर्म चिकित्सा शिविर 14 से, अन्य राज्यों से भी हो रहे है पंजीयन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। आरोग्य समिति, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार फुटा दरवाजा, द्वारा 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024 तक प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक 35वें विशाल निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जटिल और जीर्ण रोगों का उपचार आयुर्वेदिक पद्धतियों से किया जायेगा । शिविर प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस पाँच दिवसीय शिविर में कई प्रकार के रोगों का उपचार किया जाएगा, जिसमें कमर दर्द, घुटनों का दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, माइग्रेन, और अन्य शारीरिक समस्याएँ शामिल हैं। पंचकर्म चिकित्सा की प्रमुख विधाओं जैसे कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन आदि का प्रयोग कर इन रोगों का उपचार किया जाएगा। इस चिकित्सा शिविर में पंजीयन औषधालय समय में किया जा रहा है ।रोगियों के लिए निःशुल्क होगा और आमजन इसका लाभ उठा सकता है।

Exit mobile version