Site icon 24 News Update

कंचन आर्ट गैलरी के तत्वावधान में राजस्थान दिवस 2024 पर आयोजित ऑनलाइन चित्रकला कार्यशाला

Advertisements

कंचन आर्ट गैलरी के तत्वावधान में राजस्थान दिवस पर महिला चित्रकारों ने राजस्थान की लोक कलाओं का चित्रण किया ।कंचन आर्ट गैलरी के तत्वावधान में राजस्थान दिवस पर आयोजित चित्रकला कार्यशाला में महिला चित्रकारों ने विभिन्न माध्यमों से सुंदर चित्रण किया है समन्वयक डॉ कंचन राठौर बताया कि विभिन्न रंगों के माध्यम से महिला चित्रकारों ने तैल, एक्रेलिक रंग, जल रंग के माध्यम से राजस्थान की कला और संस्कृति को कैनवस पर उकेरने का सुंदर प्रयास किया है। राठौर ने कहा कि उदयपुर की महिला चित्रकारों द्वारा हर वर्ष राजस्थान दिवस पर संस्कृति कला दीर्घा के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक महिला चित्रकार इस व्यस्त जीवन में समय निकाल कर कार्य कर रही हैं. राजस्थान की कला और संस्कृति को, हमेशा जीवंत रखने के उद्देश्य से ये उदयपुर की महिला कलाकार इस कार्यशाला में कार्य कर रही है उनका कहना है राजस्थान की संस्कृति हमारी धरोहर है, इसके लिए हमारा प्रयास इस अवसर पर निरंतर जारी रहेगा। डॉ मीनाक्षी कस्तूरी डॉ. प्रशंसा राठौर ,,डॉ. ललिता मेहता ,संगीता भटनागर, ज्योति जोशी, मालविका सिंह , मुमल देवड़ा, पूजा शाकद्वीपेय , प्रियंका भट्ट ,पूर्णिमा दलाल रेखा शर्मा ,प्रीती पाल ,सुमन लोहार , यामिनी सोनी आदि महिला कलाकारों ने भाग लिया

Exit mobile version