Site icon 24 News Update

औदिच्य ब्राह्मण समाज उदयपुर की क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच 17 से

Advertisements

उदयपुर। औदिच्य ब्राह्मण समाज उदयपुर की क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का आयोजन 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक शिकारवाड़ी ग्राउंड पर आयोजित होगा। पिछले 18 वर्षो से चल रही औदिच्य ब्राह्मण समाज उदयपुर की क्रिकेट प्रीमियर मैच का आयोजन शिकारवाड़ी ग्राउंड पर किया जाएगा। समाज के अध्यक्ष कालू लाल औदिच्य की अध्यक्षता में बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में खेल संयोजक महेंद्र भारद्वाज पुला ने क्रिकेट प्रतियोगिता पर पिछले 18 वर्षों से हो रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस वर्ष की क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन स्व.श्री रतनलाल औदिच्य भामराशियां की स्मृति में उनके पुत्र नरेंद्र औदिच्य और प्रशांत औदिच्य द्वारा किया जा रहा हैं। बैठक में समाज के वरिष्ठ हीरालाल औदिच्य, पन्नालाल औदिच्य, शान्तिलाल औदीच्य, लक्ष्मीलाल औदिच्य, मांगीलाल औदिच्य, प्रेम शंकर औदिच्य एवं युवा खेल प्रेमी हरी प्रसाद औदिच्य, महेंद्र भारद्वाज, मदन सेवक, जगदीश औदिच्य, श्रीराम औदिच्य, भूपेंद्र औदिच्य, नरेंद्र औदिच्य, दिनेश औदिच्य, कैलाश औदिच्य, राजेश औदिच्य, तरुण औदिच्य, प्रदीप औदिच्य, इंदर औदिच्य, जय औदिच्य, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version