24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. उदयपुर विकास प्राधिकरण द्बारा उदयपुर में 14 ओबीसी समाजों को 10 प्रतिशत राशि पर आवंटित कि गई।जिसकी राशि भी जमा करवा दी गई परंतु सरकार बदलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने आवंटित भूमि को पुनः समीक्षा के नाम पर रोक लगा दी। जिससे समाजों को अभी तक भूमि नहीं मिल पाईं, जिससे ओबीसी समाज में भारी रोष व्याप्त हैं। सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट उदयपुर द्वारा मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री राजस्थान सरकार के नाम एडीएम सिटी वार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि आवंटित भूमि समाजों को शीघ्र दिलाईं जाएं ,ताकि उस भूमि पर निर्माण कार्य करवाया जा सके। और समाजों के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम हों सकें। ज्ञापन देने में सभी समाजों के अध्यक्ष, सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पी एस पटेल, महासचिव सुर्य प्रकाश सुहालका, सचिव राजेंद्र सेन, कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण सुहालका, किसन राव व अशोक मेवाड़ा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।
ओबीसी समाजो को आंवटित भूमि दिलाने की मांग

Advertisements
