
24 न्यूज़ अपडेट बीकानेर संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीबीएम के वार्ड ए में ऑपरेशन थिएटर में एसी कई दिनों से बंद पड़ी है वहीं वार्ड A, B, C, D मे अनेक पंखे बंद पडे है
बीकानेर हॉस्पिटल हेल्पलाइन कमेटी अध्यक्ष कैलाश बाकोलिया ने कहा कि पीबीएम हास्पिटल अधिक्षक व हास्पिटल प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी के कारण गंभीर बीमारी से पीड़ित भर्ती मरीजो को परेशानी उठानी पड रही है हास्पिटल की प्रथम मंजिल के उपर स्थित ऑपरेशन थिएटर मैं कई दिनों से एसी खराब होने के कारण डॉक्टरो को आपरेशन मे भी परेशानी हो रही है इस से डॉक्टरो के साथ साथ मरीजो को भी परेशानी हो रही है वही वार्डो मे कई पंखे बंद पडे है जिस कारण मरीजो को घर से पंखे लाने पड रहे है
संभांग का सबसे बडा हास्पिटल होने के बाद भी यह परेशानी समझ से बाहर है जब कि प्रयाप्त बजट हास्पिटल को मिलता है और समय समय पर दानदाता पंखे, एसी सहित कई उपकरण भेंट करते रहते है इस कि जांच होनी चाहिऐ कमेटी उपाध्यक्ष बिशनाराम गोदारा,मूल चन्द नायक, शांति चौहान ने इस को लेकर हास्पीटल प्रशासन पर रोष जताया है
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.