कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा. कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा बूंदी के शासक राव सूरजमल हाडा की ऐतिहासिक छतरी तोड़े जाने के विरोध में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा निंबाहेड़ा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज कराते हुए विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग की गई है। जानकारी देते हुए मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के कुलदीप सिंह डाबला ने बताया कि कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा हाडोती और समग्र राजपूत समाज का गौरव बूंदी के शासक रहे राव सूरजमल हाडा लोक देवता के रूप में पूजे जाते हैं। इनकी ऐतिहासिक छतरी को तोड़े जाने से जनभावना आहत हुई है। इस छतरी पर आस्था से लोग आते हैं और ऐसे में छतरी को तोड़ा जाना निंदनीय कृत्य है। जिसे समाज विरोध करता है। इसी के साथ ज्ञापन में मांग की गई है कि इस स्मारक का पुनर्निर्माण करवाया जाए और साथ ही कोटा में बना रहे हवाई अड्डे का नाम राव सूरजमल के नाम पर किया जाना चाहिए। साथ ही इस छतरी को तोड़ने में शामिल रहे अधिकारियों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग ज्ञापन में की गई है। मांग नहीं माने जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस दौरान
मेवाड़ क्षेत्र महासभा के अध्यक्ष शिवराज सिंह विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान , लक्ष्मणसिंह बडोली, कुलदीप सिंह डाबला कुलदीप सिंह झाला दीपक सिंह बडोली रणजीत सिंह नारेला हिंदू जागरण मंच के बबलू माली एवं क्षत्रिय समाज से महिपाल सिंह दीपक अरविंद पाल सिंह सोलंकी कमल सिंह गणपत सिंह जी बेमला दिलीप सिंह करण सिंह विजय सिंह अरविंद सिंह जी लक्ष्यराज सिंह राजेंद्र सिंह मिनाना बृजेंद्र सिंहझाला जगपाल सिंह महीराज सिंह सत्येंद्र सिंह चंद्रभान सिंह लक्ष्यराज सिंह कमल सिंह भूपेंद्र सिंह नरेंद्र जी धुत सुरेश कुदाल राहुल जी एवं अनेक हिंदू समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.