Site icon 24 News Update

एसपी के सामने पेश हुए गुरूजी और शिष्या, हाईकोर्ट का आदेश दिखाते हुए सुरक्षा मांगी, गुरूजी निलंबित, 3 शिक्षक एपीओ

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, राजसमंद। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल दोवड़ा में 12वीं कक्षा की छात्रा के गुरूजी के साथ चले जाने के मामले में नया मोड़ आ गया। 3 अध्यापकों को एपीओ किया गया है। आमेट ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल दोवड़ा में कल यह मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन हुआ था। वहां के एक गुरूजी 12वीं कक्षा की छात्रा को कथित रूप से अपने साथ लेकर चले गए थे। छात्रा के परिजनों ने आमेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और तलाश की जा रही है। कल मामला शांत हो गया मगर आज दोपहर टीचर इन्द्रजीत सिंह और स्कूल की छात्रा एसपी आफिस पहुंचे और एसपी मनीष त्रिपाठी के सामने पेश हुए। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश दिखाते हुए सुरक्षा की मांग की। शाम को शिक्षा विभाग के बीकानेर मुख्यालय ने आदेश जारी कर अध्यापक इंद्रजीत सिंह को निलंबित कर दिया। निलंबन काल के दौरान अध्यापक का मुख्यालय खैराबाद कोटा किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आमेट ने अन्य शिक्षकों की भी शिकायत मिलने पर 3 शिक्षकों को एपीओ कर दिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा ब्लॉक आमेट के गोपी लाल रेगर वरिष्ठ अध्यापक, गुरुप्रीत सिंह वरिष्ठ अध्यापक (गणित) और धर्मवीर सिंह अध्यापक (अंग्रेजी -2) को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर इनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आमेट किया।

Exit mobile version