दिनांक 24/06/24 को प्रार्थी श्री रमेश सुथार पिता चुन्नी लालजी उम्र 32 वर्ष निवासी मुगाना थाना प
जिला चित्तौड़गढ़ ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 02/06/2024 को मै मेरी मोटर साइकिल स्टार
सिटी RJ 27BM 9615 को लेकर MB हॉस्पिटल आया था। जहां मेरी मासी भर्ती थी जिसे देखने के लिए
टिफिन लेकर आया था। मोटर साइकिल को मैंने ट्रॉमा सेंटर के बाहर पार्किंग में रात करीब 1000 बजे खड़ी की
व हॉस्पिटल में चला गया। सुबह करीब 5.00 बजे वापस आकर देखा तो मेरी मोटरसाइकिल RJ27BM9615
वहा पर नहीं मिली। कोई अज्ञात मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या
118/2024 धारा 379 भादस मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया ।
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर रेंज के सबसे बड़े
महाराणा भुपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में ईलाज हेतु आने वाले लोगो की मोटर साईकिल चोरी की
वारदाते हो रही हैं। मोटर साईकिल चोरी की घटना को गम्भीरता को लेते हुए मोटर साईकिल चोरी करने वालों
की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर द्वारा निर्देशित किया गया
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा एवं वृताधिकारी वृत पश्चिम कैलाश चन्द्र के
मार्गदर्शन में, थानाधिकारी आदर्श कुमार द्वारा थाना हाजा से टीम का गठन किया जाकर उदयपुर रेंज के
सबसे बडे महाराणा भुपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में ईलाज हेतु आने वाले लोगो की मोटर साईकिल
चोरी की वारदाते हो रही हैं। मोटर साईकिल चोरी की घटना को गम्भीरता को लेते हुए टीम द्वारा प्रकरण मे
चोरी हुई मोटर साईकिल व मुल्जिमान की तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से
एक मोटर साईकिल बरामद की गई। दौराने अनुसंधान आरोपी द्वारा अन्य साथी महेन्द्र सिंह, ललीत उर्फ शोभा
लाल व इंसाफ अली के साथ मिल कर सुखेर, भूपालपुरा, प्रतापनगर व सुरजपोल थाना सर्कल से 5 मोटर
साईकिल व 2 स्कुटी चोरी करना बताया जो प्रकरण हाजा के माल मशरुका के अलावा अन्य थानों के प्रकरणों मे
चोरी गई मोटर साईकिल व स्कुटी मशरुका होने से धारा 102 सीआरपीसी के तहत बरामद कर जब्त किया
गया। आरोपी का पीसी रिमांड पर हो पुछताछ व अनुसंधान जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
- पीन्टु उर्फ रतन सिहं पिता भँवर सिहं राणावत उम्र 36 वर्ष जाति राजपुत निवासी गॉव / पोस्ट लांगच
तहसील कपासन पुलिस थाना कपासन जिला चितोडगढ हाल म. नं 142 छतरियों का चौक बोहर वाडी स्कूल के
पीछे देहली गेट पुलिस थाना धानमंडी उदयपुर
पुलिस टीम थाना हाथीपोल उदयपुर
1 दलपत सिहं सउनि - जितेन्द्र सिहं हैड कानि नं 620
- धर्मपाल कानि नं 2670
- शभँवर लाल कानि नं 3222
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.