24 NEWS UPDATE उदयपुर, 21 जून 2025। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी), उदयपुर के छात्र कल्याण निदेशालय, क्रीड़ा मंडल तथा भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में इण्डोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सीटीएई परिसर में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि पतंजलि की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मनोज महला ने स्वागत भाषण में कहा कि योग केवल शरीर की ऊर्जा का संचरण नहीं बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने का भी साधन है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।
भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के सचिव पंकज पालीवाल ने यौगिक क्रियाओं के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से शरीर और मस्तिष्क में सकारात्मक बदलाव आते हैं। उन्होंने आसन, प्राणायाम और ध्यान जैसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं की वैज्ञानिक और व्यावहारिक उपयोगिता पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. रामहरी मीणा और अधिष्ठाता सीटीएई डॉ. सुनील जोशी ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है,” और योग इसका सशक्त माध्यम है। विश्वविद्यालय प्रबंधन मंडल के सदस्य सुहास मनोहर ने अपने संबोधन में योग के साथ संतुलित खान-पान को आवश्यक बताया।
इस योग दिवस पर विद्यार्थियों को श्री वर्धन जी द्वारा लिखित “मुद्रा विज्ञान” एवं “योगः कर्मषु कौशलम्” पुस्तकों का वितरण भी किया गया, जिनमें योग और मुद्राओं के माध्यम से जीवन कौशल को निखारने की प्रेरणा दी गई है।
योगाभ्यास सत्र का संचालन प्रशिक्षक नमन ने सुश्री कुसुम परमार एवं यामिनी उपाध्याय के साथ किया। इस दौरान सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, भुजंगासन एवं प्राणायाम जैसी क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। सत्र का समापन ध्यान एवं शांति मंत्र के साथ हुआ। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), स्काउट-गाइड इकाइयों के करीब 100 छात्र-छात्राओं सहित शहर के गणमान्य नागरिकों, न्यास के पदाधिकारियों तथा विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों एवं अधिकारियों – डॉ. विनोद यादव, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. एस.एस. लखावत, डॉ. के.के. यादव, डॉ. एस.आर. भाकर, डॉ. विवेक मीणा, डॉ. विक्रम, डॉ. केवलचंद, डॉ. एल.एन. दशोरा, डॉ. डी.पी.एस. डूडी आदि – ने भाग लिया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एम. के. महला ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
एमपीयूएटी में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लासपूर्वक मनाया. 100 से अधिक छात्र-छात्राओं व गणमान्य नागरिकों ने लिया भाग

Advertisements
