24 न्यूज अपडेट उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर-2024 का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में फिजियोथेरेपी द्वारा फिटनैश, फ्रोजन शोल्डर, स्लीपडिस्क, स्पाईनल कॉंर्ड की चोट, गर्दन, घुटनों, कमर, जोड़ों और मॉंसपेशियों के दर्द की जॉंच, एक्यूप्रेशर थेरेपी, ऑखों की जॉंच, बॉडी कम्पोजीशन एनालिसिस, ब्रेस्ट केन्सर जॉंगरूकता एवं जॉंच, हिम्योग्लोबीन, रक्तचाप, मधुमेह, गायनिक, खाद्य एवं पोषक तत्व, जनरल फिजिशियन, दॉतों की जॉंच एवं रख-रखाव, ब्यूटी थेरेपी, त्वचा एवं बालों का रख-रखाव इत्यादि चिकित्सीय परामर्श दिया गया ।इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉं. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं श्री गजेन्द्र भॅंसाली, अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉंस सोसायटी, जिला उदयपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया । चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉं. अजीत कुमार कर्नाटक ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि इस प्रकार के चिकित्सीय केम्पों की वर्तमान में बहुत ही आवश्यकता है । डॉं. कर्नाटक ने अपने उद्बोघन में प्रति वर्ष तीन-तीन प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण व रक्तदान शिविर आयोजित करने की घोषणा की तथा इन शिविरों के सफल आयोजक व सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय के अधिष्ठाता को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किये जाने की घोषणा भी की । डॉं. कर्नाटक ने प्रतिभागियों से अपनी दैनिक दिनचर्या को सुव्यवस्थित बनाये रखने के साथ ही व्यायाम व खेल-कूद जैसी गतिविधियों को निरन्तर अपनी जीवनशैली में बनाये रखने पर जोर दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन पर सभी चिकित्सकों, टीम प्रभारियों एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया। चिकित्सा शिविर उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं. लोकेश गुप्ता ने बताया कि अच्छी शिक्षा के लिये अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत ही आवश्यक है। डॉं. गुप्ता ने वर्ष पर्यन्त इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों के आयोजन पर जोर दिया। चिकित्सा शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी से डॉं. राजश्री गॉंधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपभोक्ता संरक्षण संस्थान, नई दिल्ली, मेडिकल कन्वेनर एवं चिकित्सा शिविर के सूत्रधार ने जीवन के तीन मूल मन्त्रः शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कार की बात कही जो कि राजस्थान कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों में मौजुद है एवं सुनिल गॉंग, सचिव उदयपुर चेप्टर ने उद्बोघन दिया ।चिकित्सा शिविर में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी डॉं मनोज महला ने रेडक्रास सॉंसायटी द्वारा हॉल ही में बनवाये जाने वाले जल मन्दिरों के लिऐ व इस प्रकार के विश्वविद्यालय में आयोजित किये जाने वाले चिकित्सा शिविरों पर आभार प्रकट किया ।महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉं. रामहरि मीणा ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में फिज्योथेरेपी द्वारा फिटनैश, फ्रोजन शोल्डर, स्लीपडिस्क, स्पाईनल कॉंर्ड की चोट, गर्दन, घुटनों, कमर, जोड़ों और मॉंसपेशियों के दर्द की जॉंच, एक्यूप्रेशर थेरेपी में , ऑखों की जॉंच, बॉडी कम्पोजीशन एनालिसिस, ब्रेस्ट केन्सर जांगरूकता एवं जॉंच, हिम्योग्लोबीन, रक्तचाप, मधुमेह, गायनिक, खाद्य एवं पोषक तत्व, जनरल फिजिशियन, दॉतों की जांच एवं रख-रखाव, ब्यूटी थेरेपी, त्वचा एवं बालों का रख-रखाव इत्यादी जॉंचों में कुल 1877 लाभार्थी रहे।महाविद्यालय एनसीसी युनिट प्रभारी डॉं0 सी.पी. नामा ने बताया कि चिकित्सा शिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं में एनसीसी केडेट्स के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना व स्काउट के स्वयं सेवकों का पूर्ण सहयोग रहा ।चिकित्सा शिविर में राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अलावा कृषि अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, सामुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, डेयरी विज्ञान महाविद्यालय एवं मात्स्यकीय महाविद्यालय के अघिष्ठाता, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, संकाय सदस्यों व विद्यार्थियों की सहभागिता रही । कार्यक्रम का संचालन डॉं. शालीनि पिलानिया, सहायक प्राध्यापक उद्यान विभाग एवं डॉं. एस. रमेश बाबू ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।
एमपीयूएटी में निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

Advertisements
