
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल, उदयपुर में 68वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 6 सितंबर को मुख्य अतिथि महोदय डॉ. शैलेन्द्र सोमानी , बलवीर सिंह राठौड़ ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की।
इस प्रतियोगिता में कई प्रसिद्ध विद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया । इसमें राज्यस्तर पर पाँच छात्रों व पाँच छात्राओं का चयन हुआ। राज्य स्तरीय अण्डर 14 शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमडीएस विद्यालय की कियाना परिहार, द्वितीय चार्वी माहेश्वरी (सेंट एंथोनी) तृतीय स्थान कीर्ति गुप्ता (सेंट पॉल) चतुर्थ स्थान पर हिमानी छापरवाल (देहली पब्लिक स्कूल ) और पांचवे स्थान पर सेंट पॉल स्कूल की लॉरिशा कोठारी रही। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे सेंट पॉल स्कूल के गगन दक, द्वितीय रिशान जैन (राॅक वुड हाई स्कूल) तृतीय धन्नजय शुक्ला (एमडी पब्लिक स्कूल) चतुर्थ स्थान पर रहे हियांश पंड्या (देहली पब्लिक स्कूल) और पाँचवे स्थान पर रहे सेंट्रल पब्लिक स्कूल के चैतन्य लौहार रहे।
इसी के तहत छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर रही एमडी एस विद्यालय द्वितीय स्थान पर सेंटपॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल व तृतीया स्थान पर रही सेंट एन्थोनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्राएँ।
छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर देहली पब्लिक स्कूल, द्वितीय सेंट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल व तृतीया पर एम डी एस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी रहे – सभी विजेता विद्यार्थियो को टॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस मौके पर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने कहा कि शतरंज का खेल ऐसा खेल है जिसे बच्चे व बूढ़े सभी खेलना पसंद करते हैं। दिमागी कसरत के लिए यह शानदार खेल है इससे याददाश्त तेज होती है तथा अवसाद और चिंता का खतरा कम होता है
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.